भारतीयों का टूटा सपना, पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट
भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। वह फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं। इसका मतलब साफ है कि विनेश फोगाट आज 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट के मेडल पर संकट गहरा गया है। विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। वहीं आज सुबह गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई थीं और देश के लिए 1 मेडल पक्का कर दिया था। हालांकि, अब एक डराने वाली खबर सामने आई है कि वह डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। जिससे भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला फ्री स्टाइल 50 किलो से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलो ग्राम से ज्यादा पाया गया।
Leave a comment