Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

प्रथम एनएसपीएल ऑल इंडिया स्क्वैश टूर्नामेंट में प्रयागराज के अंकित पटेल और मधुर आनंद ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

प्रयागराज। रांची में अयोजित प्रथम एनएसपीएल ऑल इंडिया स्क्वैश टूर्नामेंट में प्रयागराज के अंकित पटेल और मधुर आनंद ने सेमीफाइनल में जगह बनाया।

मधुर आनंद बालक वर्ग 13 में भारत रैंक 3 खिलाड़ी रुआन तडंकी हरियाणा को 3-2 के मुकाबले में हराया। एवं अंकित पटेल बालक वर्ग 17 मे टूर्नामेंट में तिसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी विराज गुप्ता को 3-0 से हारा के सब को चौका दिया है।

टीम के साथ कोच मोहम्मद साकिब रांची में अयोजित टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। 

इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी पी सिंह संरक्षक नवीन सिन्हा उपाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने दोनो  खिलाड़ियों को सेमीफ़ाइनल की बधाई दी।

एसोसिएशन सेक्रेटरी मोहम्मद साबिर ने बताया की सेमीफ़ाइनल में अंकित पटेल गोवा के अब्दुल समद शाह से सामना करेंगे। जिसे अभी हाल ही में कानपुर में अंकित पटेल ने 3-0 से हारा के फाइनल में प्रवेश किया था वहीं मधुर आनंद पश्चिम बंगाल के अयान धानुका भारतीय रैंक 2 के साथ खेलेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh