IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया धमाल, बना डाला ये महारिकॉर्ड
स्पोर्ट्स।आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का एक धाकड़ खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। यह खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने का काम कर रहा है।रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेवोन कॉनवे ने बल्ले से धमाल मचा दिया है।उन्होंने विस्फोटक पारी खेलकर आईपीएल में एक महारिकॉर्ड भी बना डाला।पंजाब के खिलाफ मैच में डेवोन कॉनवे ने 52 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली।अपनी इस पारी के दौरान डेवोन कॉनवे ने इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे ने रविवार को पुरुष टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं ।उन्होंने 144 पारियों में ये कमाल किया ।कॉनवे वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम के लिए कमाल दिखा सकते हैं और बड़ी ताकत साबित होंगे। वह आईपीएल में भी लगातार बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों की क्लास लगा रहे हैं। डेवोन कॉनवे ओवरऑल बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं । इस सूची के तहत टॉप पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 132 पारियों में पूरा किया । दूसरे नंबर पर केएल राहुल 143 पारी और तीसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे 144 पारी के साथ हैं ।शॉन मार्श भी 144 पारियों में 5000 टी 20 रन पूरे किए हैं । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 145 पारियों में 5000 टी 20 रन पूरे किए हैं। डेवोन कॉनवे एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं । आईपीएल से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में रहे हैं।
Leave a comment