Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

आज मैदान में आमने-सामने होंगे चेन्नई और राजस्थान , जानें संभावित प्लेइंग 11

CSK vs RR Playing 11: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भीड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें अब तक इस सीजन अपने 3-3 मैचों में से 2-2 मैच जीत चुकी है। वहीं आईपीएल में अब तक चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके है,जिसमें 15 बार सीएसके ने बाजी मारी है और 11 राजस्थान रॉयल्स जीतने में कामयाब रही है।
बता दें कि हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा राजस्थान से भारी दिखाई देता है। दोनों के बीच 246 रनों का हाई स्कोर रहा है, जो चेन्नई ने बनाया है। वहीं 109 रनों का लो स्कोर भी चेन्नई ने बनाया है। दोनों टीमों ने अपने-अपने आखिरी मैच जीते है। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को हराया था, जबकि चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमें मज़बूत बैटिंग ऑर्डर के साथ आती हैं। एक तरफ चेन्नई के टॉप आर्डर में रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन कान्वे और अजिंक्य रहाणे दिखाई देते हैं, दूसरी ओर राजस्थान में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और जॉस बटलर मौजूद है।
दोनों टीमों की संभावित-XI
RR संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
CSK संभावित प्लेइंग 11: डेवॉन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हांगरेकर।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh