Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जीवन और समाज के हर क्षेत्र में स्त्री की भूमिका प्रबलता से बढ़ी

कादीपुर सुल्तानपुर । जीवन और समाज के हर क्षेत्र में स्त्री की भूमिका प्रबलता से बढ़ रही है। वह इंजीनियर, डॉक्टर, प्रशासक, अध्यापक, सैनिक आदि रूपों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते हुए अपने मातृत्व भावना को भी बचाए हुए है। इन विषयों को लेकर संत तुलसीदास महाविद्यालय कादीपुर में एक वृहद रंगोली का निर्माण किया गया। यह रंगोली 20 फीट से अधिक चौड़े आकार में बनाई गई है। छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र के नागारिकों में रंगोली को लेकर बहुत उत्सुकता है। बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आ रहे हैं। इस वृहद रंगोली का निर्माण महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत एनएसएस और कला विभाग के छात्रों ने किया है। मिशन शक्ति की प्रभारी डॉ अंजू सिंह बताया कि रंगोली में महिला शक्ति की विशाल परिकल्पना समाहित है, इसमें देवी दुर्गा के स्वरूप को भी प्रदर्शित किया गया है जो नवरात्रि को देखते हुए बहुत ही प्रासंगिक है। रंगोली का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सौरभ त्रिपाठी ने किया। प्राचार्य डॉ जीतेंद्र तिवारी में रंगोली के निर्माण में कला विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्य करने वाले छात्र - छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ मदन मोहन सिंह डॉ संजीव रतन गुप्त, डॉ एस बी सिंह डॉ हरेंद्र सिंह डॉ राज कुमार सिंह, डॉ कुमुद राय ,डॉ पूर्णिमा तिवारी ,डा जीनत रफीक ,डा रीता वर्मा ,श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी ,डा रवि शंकर, डाॅ सुरेन्द्र तिवारी, दीपक तिवारी ,अनिल तिवारी सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh