गरीब कल्याण दिवस पर मेले का हुआ आयोजन,अखण्ड नगर विधायक राजेश गौतम ने मेले का किया उद्घाटन : सुलतानपुर
सुल्तानपुर : जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के विकास खण्ड परिसर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर गरीब कल्याण दिवस के रूप में गरीब कल्याण मेले का आयोजन विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया गया मेले के मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अखण्ड नगर करिश्मा गौतम और जिले से आये नोडल अधिकारी लघु सिंचाई विभाग के विनोद कुमार यादव ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अन्नदाता को जानकारी प्रदान की गई जिसमें जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जय ज्ञान नगर,उनुरखा, अखण्ड नगर उनुरखा द्वारा लगाए गए स्टॉल पर अन्नदाता को तकनीकी खेती और जैविक खेती के साथ साथ किसान पत्रिका प्रदान की गई,कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना में हो रही समस्याओं का समाधान कंप्यूटर आपरेटर श्याम नारायण मौर्या ने अन्नदाता की समस्याओं का समाधान किया,जय ज्ञान एग्री जंक्शन जय ज्ञान नगर उनुरखा द्वारा तकनीकी खेती की जानकारी प्रदान की गई,राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से स्टॉल लगाकर समूह गठन की जानकारी प्रदान की गई,पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पशुओं से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी स्टॉल लगाकर स्टॉल के माध्यम से मौनी,मास्क, बेना, रुमाल इत्यादि उत्पाद आकर्षण का केंद्र बना रहा कार्यक्रम का संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम ने कहा कि आज यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है जिसका उद्देश्य है कि अन्नदाता को ज्यादा से ज्यादा तकनीकी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके और अन्नदाता अपनी आय दुगुनी कर सके खण्ड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने लगाये गए स्टॉल को धन्यवाद देते हुए कहा कि विभागों के स्टॉल से अन्नदाता को जानकारी मिली है उन्होंने सभी अन्नदाता को धन्यवाद दिया,कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने तकनीकी खेती की जानकारी देते हुए अन्नदाता और समूह की महिलाओं को जय ज्ञान एग्री जंक्शन एफ पी ओ से जुड़ने के फायदे को बताते हुए कहा कि अन्नदाता कम खर्चे वाली फसल मशरूम का उत्पादन करें जिसका प्रशिक्षण और पूरी तकनीकी जानकारी FPO द्वारा प्रदान की जायेगी उन्होंने झटका मशीन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अन्नदाता की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जनवार से है जिसके लिए झटका मशीन बहुत ही उपयोगी यन्त्र है उन्होंने जैविक खेती की जानकारी देते हुए कहा कि अन्नदाता जैविक खेती करके अपने उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार ले आकार ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने ने कहा कि आज सुलतानपुर के किसान स्ट्रावेरी पैदा कर रहे हैं, मशरूम पैदा कर रहे हैं, ड्रैगन फूट पैदा कर रहे हैं, शिमला मिर्च पैदा कर रहे हैं जिससे अन्नदाता ने जनपद और अपने गाँव का नाम पूरे प्रदेश में किया है उन्होंने कहा कि जय ज्ञान एग्री जंक्शन FPO अन्नदाता की सबसे बड़ी समस्या मार्केट पर काम कर रहा है जिससे अन्नदाता को अपना उत्पादन बेचने के लिए कहीं दूर न भटकना पड़े।इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष देव नारायण तिवारी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय बाबू उपाध्याय,सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन,सहायक विकास अधिकारी आई एस बी गणेश राम,प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ईश नारायण यादव,आत्मा योजना प्रभारी रवी सिंह,राजकीय बीज गोदाम प्रभारी मनोज तिवारी, मुख्तार अहमद, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अमन वर्मा ए टी एम सचिन सिंह और विजय,बी टी एम हरिओम सिंह,कंप्यूटर आपरेटर श्याम नारायण मौर्या,प्रधान सहायक अब्दुल वाहिद, वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार तिवारी,आंकिक लिपिक राज कुमार यादव,ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र वर्मा,राष्ट्रीय आजीविका मिशन से देव प्रकाश मिश्रा, अविनाश,राजन, चन्द्र शेखर और प्रगतिशील किसान अरुण कुमार शुक्ला, चूणामणि तिवारी,कामता प्रसाद सिंह,जीत बहादुर सिंह,आशोक कुमार पाण्डेय, जीत राज,जय किसान गिरि, कृष्ण कुमार और अन्नदाता अमित मौर्या,राहुल गुप्ता,रमेश कन्नौजिया, सतीश यादव,प्रेम चन्द तिवारी,जय भगवान तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी,राहुल तिवारी,बसन्त दूबे, शिवम तिवारी,अवनीश पाण्डेय, विमलेश वर्मा,एकलाख समेत सैकड़ो से अधिक अन्नदाता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया।
Leave a comment