Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोविड-19 वैक्सीनेशन स्टोरेज को लेकर मंडलायुक्त ने लिया बैठक अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर 13 दिसंबर 2020 मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन स्टोरेज से संबंधित बैठक किया गयाl बैठक के दौरान कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी हेतु मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार हेल्थ केयर वर्कर प्राइवेट(1165)/ सरकारी(8109) वर्करों को प्रथम चरण में सर्वप्रथम वैक्सीन दिया जाएगाl वैक्सीनेशन हेतु जनपद की स्पेशल डॉक्टर टीम का चयन कर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगीl उन्होंने ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन के भंडारण, उपलब्धता भंडारण हेतु स्टोरेज क्षमता वाले केंद्र को पूर्व से चयनित कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेंl मंडलायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन स्टोरेज में किसी प्रकार की शिथिलता क्षमा नहीं होगी शासन के निर्देश के अनुपालन में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए डॉक्टर की टीम एवं संबंधित स्वास्थ्य टीम प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेगीl
बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ,डॉक्टर की टीम एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh