राजस्व गांव संग्रामपुर में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर न्याय पंचायत गोष्ठी का हुआ आयोजन : दीदारगंज
दीदारगंज-आजमगढ़ : प्रमोशन आफएग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेजिडयू योजना अंतर्गत न्याय पंचायत खरसहनकला के राजस्व गांव संग्रामपुर प्राथमिक विद्यालय पर फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जैविक खादों का प्रयोग कर किसानों की फसलों में पैदावार बढ़ाने की जानकारी दी गई ।तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में कृषकों को बताया एवं कृषि यंत्रों जैसे सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, मल्चर आदि का प्रयोग करके फसल अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं की जानकारी कृषकों को जानकारी दी गई । तकनीकी सहायक ने बताया कि वेस्ट डी कंपोजर का फसल की कटाई के बाद फसल अवशेष पर छिड़काव करने से फसल अवशेष सड़कर कार्बनिक खाद बन जाता है । गोष्ठी में तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार, सूरज, विजय कुमार एवं ग्राम प्रधान पुत्र दिलीप यादव, मनोज कुमार यादव, रामदुलार, संत लाल यादव, गजानंद मिश्रा, शीतला विश्वकर्मा, दशरथ यादव, दुर्गावती आदि दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष किसान मौजूद थे।
Leave a comment