Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतापगढ़ के गोपालापुर में तिलका पेट्रोल पंप पर बिक रहा था साल्वेंट आयल, STF ने पकड़ा

  • प्रतापगढ़ के गोपालापुर में तिलका पेट्रोल पंप पर बिक रहा था साल्वेंट आयल, STF ने पकड़ा
  • तिलका पेट्रोल पंप का लाइसेंस दो साल से निरस्त है फिर भी धड़ल्ले से बिक रहा था तेल
  • एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने साल्वेंट आयल की आपूर्ति करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा
प्रतापगढ़ : उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तिलका पेट्रोल पंप पर साल्वेंट आयल बेंचे जाने का खुलासा एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने किया। एसटीएफ ने इस पेट्रोल पंप पर साल्वेंट आयल की आपूर्ति करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ताज्जुब की बात है कि पिछले दो साल से इस पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त था फिर भी यहां साल्वेंट आयल की बिक्री हो रही थी। न तो आपूर्ति विभाग के अफसरों ने कभी इसकी छानबीन की और न ही स्थानीय प्रशासन ने।

एसटीएफ ने इन्हें किया गिरफ्तार
रवि सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह, निवासी संसारपुर, कोतवाली नगर प्रतापगढ़
रोहित सिंह पुत्र गणेश बक्श सिंह, निवासी सण्डवा खास, जेठवारा, प्रतापगढ़
चन्द्र प्रकाश सिंह पुत्र भगवान प्रसाद सिंह, निवासी शीतलपट्टी, जेठवारा, प्रतापगढ़
श्याम जी पुत्र सीताराम, निवासी हीशमपुर, जौनपुर (वर्तमान में यह मीरपुर, प्रतापपुर, अखंडनगर सुल्तानपुर में रहता है।)

जाने क्या है मामला
प्रतापगढ़ शहर से सटे प्रयागराज फैजाबाद मार्ग पर गोपालापुर में तिलका पेट्रोल पंप स्थित है।
इस पेट्रोल पंप का संचालन घनश्याम सिंह और उनके बेटे आयुश प्रताप सिंह द्वारा किया जाता है।
आम नागरिकों के बीच यह पेट्रोल पंप एस्सार पंप के नाम से चर्चित है।
पिछले दो साल से इस पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त है।
फिर भी अधिकारियों की आंखो में धूल झोंककर या फिर उनकी मिलीभगत से पंप का संचालन हो रहा था।
पंप पर डीजल-पेट्रोल के स्थान पर साल्वेंट आयल बेंचकर कर उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया जा रहा था।

एसटीएफ को मिली थी जानकारी
एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के सीओ नवेंदु सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, प्रतापगढ़ समेत कई जिलो में एक गिरोह साल्वेंट आयल की आपूर्ति कर रहा था। इसकी छानबीन के लिए एसटीएफ की प्रयागराज इकाई को जिम्मेदारी दी गयी थी। एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम इसकी पड़ताल कर रही थी।

20 अगस्त की मध्य रात्रि के आसपास गोपालापुर के तिलका पेट्रोल पंप पर साल्वेंट आयल उतरने की जानकारी होने पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में गिरोह के चार सदस्य साल्वेंट आयल लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिए गए।

दो साल से तिलका पेट्रोल पंप पर बेंचा जा रहा था साल्वेंट
सीओ नवेंदु सिंह ने बताया कि तिलका पेट्रोल पंप पर पिछले दो साल से साल्वेंट आयल की बिक्री की जा रही थी। इस बात को पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि साल्वेंट आयल आपूर्ति का सरगना अयोध्या और रायबरेली के हैं।

कौन करता है साल्वेंट आयल की आपूर्ति
नवेंदु सिंह ने बताया कि साल्वेंट आयल की आपूर्ति अयोध्या के राजेश कुमार पाण्डेय और रायबरेली के नरेश अग्रवाल द्वारा की जाती है। एसटीएफ की टीम साल्वेंट आयल की आपूर्ति करने वाले गिरोह के सरगना की भी तलाश कर रही है।

आपूर्ति करने वाले टैंकर पर लिखा रखा है इंडियन आयल
साल्वेंट की आपूर्ति करने वाले गैंग ने टैंकर पर इंडियन आयल लिखा रखा है।
उसकी पेंटिंग भी हूबहू इंडियन आयल कंपनी के टैंकर जैसी करा रखी है।
ताकि अधिकारी और जन सामान्य ट्रक को देखकर यह समझे कि यह टैंकर इंडियन आयल का है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh