Latest News / ताज़ातरीन खबरें

75 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया मिशन शक्ति फेज-3

आजमगढ़ मिशन शक्ति तृतीय चरण (21 अगस्त 2021 से 31 दिसम्बर 2021) का शुभारम्भ एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 1.50 लाख पात्र बालिकाओं को अनुदान राशि का आनलाइन हस्तांतरण तथा बदायूं में वीरांगना अवंतीबाई बटालियन के प्रांगण का शिलान्यास एवं उत्कृष्ठ कार्य हेतु 75 महिलाओं का सम्मान मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ, मा0 मंत्री, वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य भारत सरकार, निर्मला सीतारमण एवं मा0 राज्यपाल, उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। जिसका सजीव प्रसारण नेहरू हाल आजमगढ़ के सभागार में कराया गया। इसी के साथ ही सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से भी उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया।
इसी क्रम में मिशन शक्ति तृतीय चरण का शुभारम्भ नेहरू हाल के सभागार में मुख्य अतिथि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती संगीता तिवारी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जीजीआईसी आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत एवं वंदना गीत की प्रस्तुति की गयी।
मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता तिवारी को महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 श्रीमती संगीता तिवारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु 75 महिलाओं में से 15 महिलाओं को प्रतिकात्मक रूप से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग की महिला चिकित्सक डॉ0 रश्मि सिंहा, पुलिस विभाग की महिला उपनिरीक्षक श्रीमती मधु पनिका, श्रीमती शशिकला ग्राम प्रधान टेंगुरपुर, ग्राम प्रधान श्रीमती कामिनी राय, युवा कल्याण विभाग की महिला मंगल दल सलोनी सिंह, स्वयं सहायता समूह की समूह शखी मंजू देवी, बेसिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्या आयशा खान, उच्च शिक्षा की प्रवक्ता श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, आईसीडीएस की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वंदना पाठक, महिला कल्याण विभाग की महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रीति उपाध्याय, वन स्टाप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर श्रीमती सरिता पाल एवं विधवा पेंशन की लाभार्थी श्रीमती राधिका, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की लाभार्थी श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव एवं कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी खुशी सिंह शामिल हैं। शेष महिलाओं को उनके संबंधित विभागों के माध्यम से सम्मान पत्र वितरित कराया गया।
इसी के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु 75 महिलाओं को 1-1 मास्क एवं रक्षाबन्धन दिया गया।
मुख्य अतिथि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती संगीता तिवारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित समस्त महिलाओं को कल मनाये जाने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार की बधाई दी। आगे उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए 21 अगस्त 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे, इससे महिलाओं में सुरक्षा, आत्मनिर्भरता विकसित होगी। आगे उन्होने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां कहीं भी शोषण हो, उसका कड़ा विरोध करें और आने वाले चुनौतियों से डटकर सामना करें और सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें एवं अपने-पास की भी महिलाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायें, जिससे महिलाएं उसका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें और समाज में अपनी अलग पहचान बनायें। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिन पात्र महिला लाभार्थियों को आवास नही मिला है, उनको प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाना सुनिश्चित करें।
मंच का संचालन आशा सिंह, प्रधानाचार्या, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमंदराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इन्द्र नारायण तिवारी, एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, डिप्टी सीएमओ डॉ0 वाईके राय, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रीति उपाध्याय, जिला समन्वयक श्रीमती अन्नु सिंह, वन स्टाफ मैनेजर श्रीमती सरिता पाल, ममता यादव, पिंकी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh