Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गार्ड की हत्या करने वाले लूटेरों अभिषेक गौतम और नितिन मौर्य को जौनपुर पुलिस ने मार गिराया

  • जौनपुर के बरहा गांव में पुलिस की क्राइम ब्रांच से हुई मुठभेड़
  • पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने की मुठभेड़ की घटना की पुष्टि

जौनपुर : उत्तरप्रदेश के जौनपुर में पुलिस की टीम ने एटीएम कैशवैन के लुटेरों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के इस कार्य की हर ओर सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने मुठभेड़ की घटना की पुष्टि की है। मारे गये लुटेरों की पहचान अभिषेक गौतम और नितिन मौर्य के रुप में की गयी है। दोनों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। नितिन मौर्य पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर था।

यह है पूरा मामला

  • 9 अगस्त 2021 को दोपहर करीब 3 बजे एजीएस कंपनी के कर्मचारी बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ में एटीएम में कैश डालने पहुंचे थे।
  • कर्मचारी एटीएम के अंदर थे और बाहर गार्ड राम अवध चौबे निगरानी कर रहा था।
  • इसी बीच बाइक पर सवार होकर पहुंची तीन नकाबपोश लुटेरों ने कैश वैन लूटने की कोशिश की।
  • गार्ड राम अवध चौबे ने इसका विरोध किया तो लुटरों ने उन्हें गोली मार दी।
  • गोली लगने से गार्ड राम अवध चौबे की मौत हो गयी और लुटेरे भाग निकले।
  • घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने लुटेरों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें गठित की।
  • 10 अगस्त 2021 की भोर में क्राइम ब्रांच के प्रभारी ओएन सिंह की टीम से लुटेरों की मुठभेड़ हो गयी।
  • मुठभेड़ की यह घटना सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बरहा गांव में हुई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड में फायरिंग हुई।
  • सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गये लुटेरों की पहचान अभिषेक गौतम और नितिन मौर्य के रुप में की है।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने लुटेरों को मार गिराने वाले पुलिस टीम की सराहना की है।

उन्होंने बताया कि लुटेरों का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh