Education world / शिक्षा जगत

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में संपन्न हुआ चित्रकारी प्रतियोगिता : अतरौलिया

अतरौलिया । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में संपन्न हुआ चित्रकारी प्रतियोगिता ।बता दे किआज दिन सोमवार को कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर, लोहरा, अतरौलिया ,आजमगढ़ के तत्वाधान में भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया में किया गया।इस प्रतियोगिता में कुल 105 छात्राओं के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने चित्रकारी प्रतियोगिता में चित्र बनाने वाली छात्राओं में सात छात्राओं को चयनित किये जिन्हें पुरस्कृत भी किए, जिसमें प्रथम पुरस्कार निक्की सोनी ,द्वितीय पुरस्कार तैयबा ,तृतीय पुरस्कार किरन राजभर ,चतुर्थ पुरस्कार जूही, पंचम पुरस्कार मीनू चौबे ,छठा पुरस्कार सोनाली और सातवां पुरस्कार सोनम को दिया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन दिलीप यादव ने किया ।उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में 16 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक लगभग 19 विद्यालयों में यह प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिस के क्रम में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया में प्रतियोगिता कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता यादव, प्रतिभा, रेखा यादव, प्रियंका, रेनू ,विजयमणि, नितिन, गंगाराम ,सुमित यादव तथा पुलिस कांस्टेबल भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh