आजमगढ़ में इंटर तक के सभी विद्यालय दो दिन के लिए बंद
आजमगढ़: अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही आफत की बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों को चार व पांच अक्टूर के लिए बंद करने का आदेश दिया है। सुबह में जिन जिन विद्यालयों में बच्चे पहुंचे थे, उन्हें वापस भेज दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने वर्तमान में भीषण बारिश एवं जलजमाव को देखते हुए जिले में संचालित कक्षा एक इंटरमीडिएट तक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड और मान्यता प्राप्त विद्यालय जनहित में चार व पांच अक्टूबर को बंद करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक व माध्यमिक के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a comment