14 वर्ष की कमाई को बच्चों की पढ़ाई में लगा रहा है बागी बलिया का लाल
मऊ : कोरोना की वजह से अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर 2021 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए 14 साल की कमाई खर्च करने को तैयार बलिया की बागी धरती के लाल शशि प्रकाश सिंह वैश्विक महामारी कोरोना की जानलेवा मार में भी कुछ निजी शिक्षण संस्थान और शिक्षक फीस बढ़ाकर आपदा को अवसर में बदलकर मुनाफा कमाने की होड़ में लगे हैं। ऐसे वक्त में राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में रहकर शिक्षण कार्य करने वाले शशि प्रकाश सिंह का संकल्प आने वाले दिनों में एक मिसाल बन सकता है। उन्होंने साल 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित परिवारों के 2021 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद कोचिंग नगरी कोटा में बतौर केमिस्ट्री टीचर ख्याति हासिल करने वाले शशि प्रकाश इस नेक काम के लिए अपनी जीवनभर की जमा पूंजी की आहुति देने को तैयार हैं।
Leave a comment