Education world / शिक्षा जगत
एसडीएम बने संजय यादव,शुभचिंतकों का लगा ताता : सिकहुला
Apr 14, 2021
3 years ago
12.9K
बूढ़नपुर विकास खण्ड कोयलसा के सिकहुला (कंगलीपुर) निवासी संजय यादव पुत्र राजाराम यादव का चयन पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम पद पर हुआ।इन्होंने अपनी प्राथमिकशिक्षा प्राथमिकविद्यालय सिकहुला हाइस्कूल ,इंटर मीडिएट,उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा स्नातक डिग्री कालेज कोयलसा सिविल की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया।बधाई देने वालो मे ब्लॉकप्रमुख कोयलसा महेंद्र यादव,अटेवा प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Leave a comment