ऑन लाईन फॉर्म भरने के दौरान फोटो अपलोड करने में आती है समस्या तो आइये.....
ऑन लाईन फॉर्म भरने के दौरान फोटो अपलोड करने में आती है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फॉर्म भरने के दौरान फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने में परेशानी का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके लिए एस फिक्स साइज में फोटो और सिग्नेचर बनाने पड़ते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी फोटो को आसानी से रिसाइज कर सकते हैं।
तकनीकी ज्ञान न होने के बाद भी इस वेबसाइट पर अपनी फोटो और सिग्नेचर को रिसाइज किया जा सकता है। इसमें आप लंबाई और चौड़ाई को अपनी मर्जी के अनुसार सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आप बैकग्राउंट को भी बदल सकते हैं। इसमें व्हाइट और ब्लैक ग्राउंड करने का विकल्प दिया गया है।
इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको www.reduceimages.com/ पर जाना होगा। इसमें कंप्यूटर डिस्प्ले पर ही Upload image का विकल्प आ जाएगा। अपलोड के ऊपर ब्राउज लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करके फोटो का चुनाव करें।
इसके बाद आवेदन पत्र में मांगे गए साइट को देखकर साइज भर दें। लंबाई और चौड़ाई के बॉक्स में मांगे गए साइज को भर दें। इस प्रक्रिया के बाद फोटो या सिग्नेचर मनमुताबिक साइज में बनकर तैयार हो जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने पर फोटो डाउनलोड करने का विकल्प आ जाएगा।
रिड्यूस इमेज के अलावा आप वेबसाइट www.shrinkpictures.com का भी उपयोग कर सकते हैं। वेबसाइट खोलते ही फोटो को ब्राउज करने का विकल्प मिलेगा। फिर तय पिक्सल में फोटो बनाने के लिए टाइप करने के बजाय दिए गए पिक्सल के बॉक्स पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर फोटो की क्वालिटी सुधारने और उसमें स्पेशल इफेक्ट डालने का विकल्प भी दिया गया है।
अगर आपको फोटो अपलोड करने की जगह किसी को भेजनी है लेकिन ज्यादा एमबी की फाइल भेज नहीं पा रहे हैं तो Image Optimizer और Mass Image Compressor सॉफ्टवेयर की मदद से आप एक साथ सभी फोटो का आकार छोटा कर सकते हैं। इससे इंटरनेट डाटा की खपत कम होती है। दरअसल, ऑनलाइन टूल से फोटो को एक-एक कर छोटा किया जाता है जिससे समय की बरबादी होती है।।
Leave a comment