Education world / शिक्षा जगत

फूलपुर की गोल्डमेड़लिस्ट बिटिया का सम्मान समारोह

फूलपुर। मध्य कालीन इतिहास( गोल्ड मेडलिस्ट) में प्रथम स्थान में अपनी जगह बनाने वाली व पूर्वांचल विश्व विद्यालय में सम्मानित फूलपुर नगर पंचायत निवासी कृतिका कुमारी मोदनवाल का सम्मान फूलपुर हलवाई समाज के लोगों ने उनके घर पर जा कर किया। सम्मान करते हुए लोगों ने कृतिका के भविष्य की मंगलकामना करते हुए आशिर्वाद दिया। इस दौरान। अभय सिंह लल्लू, राजेश, मनोज, दशरथ, चन्दन,दीपक ,अजय सहित दर्जनों लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh