सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं
सुल्तानपुर : कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के उपलक्ष्य में लेखन, चित्रकला तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें माध्यमिक स्तर कक्षा ९ से १२ तथा महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। २५० प्रतिभागियों ने इन तीन विधाओं में प्रतिभाग किया। डीआइओएस बी पी सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिताएं संपन्न की गई । एआरटीओ माला बाजपेई ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन और समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है। इन प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में जागरुकता आएगी। सामाजिक जीवन तथा सड़क का अनुशासन नियमित और मजबूत बनेगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने तीनों प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को बधाई दी तथा यह जानकारी दी कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार तथा पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। माध्यमिक स्तर पर इस पुरस्कार की राशि क्रमशः 3000, 2000 और 1500 रूपये। जबकि उच्च स्तर पर इसकी राशि 5000, 3000 तथा 2000 रहेगी। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 20 फरवरी को रामनरेश त्रिपाठी सभागार में समारोहपूर्वक होगा।
Leave a comment