अम्बारी और फूलपुर की दो बेटियो को 16 फरवरी को कुलाधिपति द्वारा दिया जाएगा...
अंबारी/ आजमगढ़ : मंगल बाज़ार फूलपुर की रहने वाली कृतिका कुमारी पुत्री राम कुमार मध्यकालीन इतिहास में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत गया प्रसाद
राजकीय महाविद्यालय अम्बारी से मध्यकालीन, इतिहास से 1000/ में 699 अंक प्राप्त कर छात्र एवं छा त्राओ में अपना स्थान बनाया है । डॉ उदयभान यादव ने बताया कि कुलाधिपति महोदया के हाथो 16 फरवरी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा,
कृतिका ने मध्यकालीन इतिहास
69.9% प्राप्त करके सराहनीय काम की है,
वही पूराहादी गांव निवासी पूनम यादव पुत्री विरेन्द्र यादव ने एमएससी जन्तु विज्ञान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 16 फरवरी को 82वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पूनम यादव पुत्री विरेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमुहाई जौनपुर से जन्तु विज्ञान में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की गई। 1200 अंक में कुल में 941 प्राप्त किया। पूनम के पिता विरेन्द्र कुमार यादव किसान माता सुशीला यादव गृहणी हैं। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और पिता को दिया है ।।
Leave a comment