Education world / शिक्षा जगत

खण्डशिक्षाधिकारी के पद पर चयन होते ही परिवार में खुशियों की लहर

अतरौलिया।मनोज का खंडशिक्षाधिकारी के पद पर चयन होते ही परिवार में खुशियों की लहर
जैसे ही लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयाग राज ने खंड शिक्षाधिकारी का परिणाम घोषित किया मनोज को बधाइयाँ देने वालों का तांता लग गया। ज्ञातव्य है कि मनोज इस समय केंद्रीय विद्यालय वेल्लिंगटन ऊंटी में हिंदी विषय के प्रवक्ता हैं । इससे पहले वह उत्तरप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं, फिर केन्द्रीय विद्यालय में ही TGT संस्कृत विषय से लद्दाख में सेवा दे चुके है|मनोज राम का पैतृक गांव अलौवा, ब्लॉक अहरौला, तहसील- बूढ़नपुर,जनपद- आज़मगढ़ है। रिजल्ट घोषित होते ही उनके मित्र राजेश कुमार शिक्षक मीरपुर अतरौलिया , राजकुमार जी ARP, अवधेश टीपू प्राथमिक शिक्षक, राकेश भारद्वाज वाराणसी, सुनील कुमार हेड मास्टर पवई आदि ने फोन के माध्यम से बधाइयाँ दीं।
मनोज एक अध्ययनशील प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। खंडशिक्षाधिकारी के पद पर चयन होना मनोज की अब तक की चौथी नौकरी है|खण्ड शिक्षा अधिकारी में इनकी यस सी में 7वी रैंक एवं जनरल में 163 वी रैंक रही उनकी पत्नी सुभाषिनी दो छोटे -छोटे बच्चों कृतिका और उत्कृष्ट के साथ इस समय गांव में ही हैं ताकि उनकी तैयारी सुचारु रूप से हो सके उनकी इस सफलता में उनकी पत्नी का भी अहं योगदान है।
 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh