Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतापगढ़ के युवक छत्तीसगढ़ में ATM का क्लोन बनाकर कर रहे थे ठगी, चार पकड़े गये।

रायपुर : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के चार युवक ATM का क्लोन बनाकर छत्तीसगढ़ में ठगी कर रहे थे। यहां कबीरधाम जिले में लोहारा थाने की पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है। प्रतापगढ़ के युवकों को स्थानीय मोकपा, भाटापारा के एक युवक ने संरक्षण दे रखा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किये गए ठगों के नाम
  • अफसर पुत्र मोबीन खान, निवासी गांव तिलौरी, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़।
  • मनजीत यादव पुत्र राममूर्ति यादव, निवासी गांव सगरा सुंदरपुर, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़।
  • मोहम्मद इरफान पुत्र मुरसीद, निवासी गांव तिलौरी, थाना लालगंज, जिला प्रतापगढ़।
  • नजीम अली पुत्र समुद खान, निवासी गांव तिलौरी, थाना प्रतापगढ़, जिला प्रतापगढ़।
  • मिलन नवरंगे पुत्र जगेश्वर, निवासी गांव मोकपा, भाटापारा, छत्तीसगढ़।

ऐसे हुई पकड़
  • कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के दशरथपुर पुलिस चौकी तिलाई भाटा निवासी नरेन्द्र वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई।
  • नरेन्द्र वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 30 जुलाई 2021 को लोहारा एटीएम में पैसे निकालने गया था।
  • एटीएम चार युवक पहले ही मौजूद थे।
  • इन युवकों ने धोखे से उसके एटीएम को स्कैन कर लिया।
  • 3 अगस्त 2021 को उसके खाते से 22 हजार रुपये निकल गये। मैसेज मिला तो उसे पता चला।
  • इसके बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू किया।
  • पुलिस ने इलाके के एटीएम के आसपास जाल बिछाया तो पांचों युवक एक-एक करके गिरफ्तार कर लिये गए।
स्कैनर और क्लोनिंग मशीन बरामद
लोहारा थाने के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि युवकों के पास से लैपटाप, स्कैनर, क्लोनिंग मशीन और भारी संख्या में एटीएम बरामद हुए हैं। युवकों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है। इसी कार से यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर वारदात करते थे।

चार साल से अलग-अलग राज्यों में कर रहे ठगी
  • पुलिस पूंछताछ में सामने आया है कि यह युवक पिछले चार साल से कई राज्यों में धोखाधड़ी कर रहे थे।
  • छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी यह गिरोह सक्रिय रहा।
  • थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि यह एक इंटरस्टेट गैंग है। पुलिस इसके बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh