छह दिसम्बर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,शरारती तत्वों पर बनी नज़र :अतरौलिया
अतरौलिया।छह दिसम्बर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,शरारती तत्वों पर बनी नज़र।बता दे कि छह दिसंबर को लेकर पुलिस एक्टिव मोड पर है,साथ ही साथ विशेष सतर्कता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव तथा भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के विभिन्न जगहों पर रूट मार्च निकाल कर लोगों को शांति का संदेश दिया गया ।रूट मार्च नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर ,बब्बर चौक , केसरी चौक होते हुए मदियापार मोड़ तक किया गया तथा लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया गया । छह दिसम्बर के मध्येनजर अतरौलिया में सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर सक्रिय कर दिया गया है, जैसे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के समय किया गया था।दोनों समुदायों से किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने को कहा गया है।छह दिसंबर को हिंदू संगठन शौर्य दिवस तो मुस्लिम संगठन काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, लेकिन इस बार का छह दिसम्बर खास है। सुरक्षा के मद्देनजर पुख्त इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि अब इस पुराने विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ चुका है। ऐसे में छह दिसम्बर यानी बाबरी मस्जिद विन्ध्वष की तिथि को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है लेकिन सांप्रदायिक दृष्टि से आजमगढ़ जिला संवेदना शील श्रेणी में गिना जाता है। क्षेत्राधिकारी खुद भी लगातार रूट मार्च कर नगर वासियों को शान्ति का संदेश दे रहे हैं। किसी प्रकार का माहौल खराब ना हो जिसके लिए लगातार नजर रखी जा रही है साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।पुलिस प्रशासन सतर्क है। साथ ही समाज के सभी वर्गों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव, एसआई सौरभ सिंह, सनी थापा, रविंदर यादव, गोपाल जी, कांस्टेबल अवनीश सिंह, अविनाश विश्वकर्मा, राजन, अमित, अमित जयसवाल, विनोद महिला कांस्टेबल सरिता यादव, नेहा अवस्थी एवं भारी मात्रा में पीएससी बल मौजूद रहे।
Leave a comment