Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मानसून से मिली भीषण गर्मी से राहत

आजमगढ़ आज 17 जुलाई की शुरुआत में ही मौसम में उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही मौसम में नरमी रही और सुबह 10 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। तेज धूप और उमस के बीच हल्की बारिश ने चढ़ते पारे के तेवर को कुछ कम किया। मौसम का मिजाज बदला तो लोग भी इसका लुत्फ लेने के लिए निकल पड़े।
वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार लोगों को भीषण गर्मी से राहत के लिए अभी एक दिन और इंतजार करना होगा। पूर्वांचल में 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया मजबूत सिस्टम तैयार हो रहा, जिससे एक-दो दिन में तेज बारिश के आसार हैं। रविवार को पूर्वांचल के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, गाज़ीपुर, वाराणसी,बलरामपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, इटावा, आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया और बिजनौर में तेज बारिश हो सकती है
इस बार जुलाई में मानसून कमजोर रहा। एक से 16 जुलाई तक लखनऊ में सामान्य बारिश 199.2 मिमी होनी चाहिए थी, जिसके मुकाबले 150.5 मिमी ही बारिश हुई। मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लगातार नये-नये सिस्टम बन रहे, लेकिन पछुआ के प्रभावी होने के कारण वह बिहार-यूपी की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं। दूसरी तरफ अरब सागर की ओर से बढ़ रहा मानसून गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान समेत हरियाणा, दिल्ली व पंजाब समेत हिमाचल व उत्तराखंड तक में अच्छी बरसात की संभावना पैदा कर रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh