Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निज़ामाबाद तहसील पर हुआ कोरोना का रैपिड टेस्ट

निज़ामाबाद आज़मगढ़ कोविड-19 के खतरे और जिले के बड़े अधिकारियों को कोरोना संक्रमित होने के कारण निज़ामाबाद के उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह तहसील और कस्बे सहित लोगो के जीवन की सुरक्षा के प्रति काफी सतर्कता बरत रहे है।उन्होंने कस्बे सहित क्षेत्र में मास्क लगाने के लिए अभियान छेड़े हुए है।कोविड -19 के खतरों के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है जगह -जगह मास्क की चेकिंग कर रहे है और मास्क नही लगाने पर जुर्माना लगवा रहे है और लोगो को कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतने के लिए आगाह कर रहे है कि कोरोना के प्रति लापरवाही जीवन को संकट में डाल देगी इस लिए आप लोग अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग हो जाइए और कही भी निकलिये तो मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का प्रयोग करे।आज भी उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने तहसील में कोरोना -19 के खतरे को भांपते हुए सभी वकीलों और अपने समस्त स्टाप की कोरोना रैपिड टेस्ट करवाये।इस जांच टीम में डॉ0 मोअज्जम, डॉ0 बृजेश,रामरूप,वीरेंद्र कुमार यादव,शिवप्रसाद यादव,राजदेव यादव आदि लोग थे.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh