लालगंज (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी द्वारा लालगंज बाजार में मास्क को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। देवगाँव प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इसमें 35 लोगों का मास्क न लगाने पर चालान किया गया। इसके साथ ही दर्जनभर गाड़ियों के शीशे पर लगी फिल्म को हटवाया गया और 10 गाड़ियों का चालान भी किया गया। कई दुकानों पर अधिकारियों द्वारा जाकर मास्क न लगाने पर चालान करते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि मास्क और सैनिटाइजर बहुत जरूरी है। इस मौके पर देवगांव कोतवाली प्रभारी संजय सिंह, लालगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
Leave a comment