अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
अतरौलिया अतरौलिया क्षेत्र के बौड़रा स्थित पावर हाउस की बगल में मंडई के खंडहर से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शव को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।बता देगी अतरौलिया की छितौनी ग्राम सभा के बौड़रा स्थित विद्युत पावर हाउस की चारदीवारी से सटा हुआ मंडई का अवशेष था जिसमें रात्रि में अज्ञात व्यक्ति की गले मे तार के सहारे लटकता हुआ शव मिला, शव के आसपास चूहा मारने की दवा, विद्युत केबल तथा कुछ खाद्य सामग्री भी पड़ी हुई थी मृतक व्यक्ति आसमानी कलर का शर्ट क्रीम कलर का पेंट पहना हुआ था उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है
जिसे देखकर प्रथम दृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है लोगों ने इसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश यादव को दी ।
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव की तलाशी ली तो उसके पास से एक पर्स मिला जिसमें कुछ कागज तथा एक फोटो थे तथा बगल में बिस्कुट के कुछ टुकड़े कुछ मिष्ठान तथा चूहा मारने की दवा वह एक केबल था। प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सबके पास रखें उक्त सामग्री को देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा जा रहा है आगे जांच करके सत्य की तलाश की जाएगी मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई
Leave a comment