Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रावण दहन के साथ रामलीला व भव्य मेले का हुआ समापन : प्रतापगढ़


प्रतापगढ़ जनपद अन्तर्गत रानीगंज विधान सभा क्षेत्र के बीरापुर बाजार में चल रहे रामलीला का समापन आज हर्षोउल्लास व भव्य मेले के आयोजन के साथ हुआ।
,विगत दिनों से रामलीला का मंचन करते कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु विदाई समारोह में शामिल हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ तथा वर्तमान जिला उपाध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी विवेक त्रिपाठी जी जिन्होंने बीरापुर राजा विजय पाल सिंह के साथ रामलीला मंचन के महत्वपूर्ण पात्र राम व लक्ष्मण को माला पहनाकर जनता जनार्दन की तरफ से अभिवादन किया।
बीरापुर मेले व रामलीला कमेटी की आज की अध्यक्षता करते हुए विवेक त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ,साथ मे राम के आदर्श मूल्यों पर चलते हुए भारत को सुख समृद्धि की ओर अग्रसर करने हेतु उपस्थित जनमानस का आवाहन भी किया,जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूत करते हुए रामराज की स्थापना व भारत की अखंडता अक्षुण्य रखने की भी बात कही,समरसता व सद्भाव पर बल देते हुए बीरापुर राजा विजय पाल सिंह ने इस अवसर पर कहा राम सबके है हर वर्ग ने राम को अपनाया राम के गुणों को आत्मसात किया,राम ने कभी कोई भेदभाव नही किया चाहे शबरी रही हो चाहे सुतीक्ष्ण जैसा सन्त, या जटायु जैसा पक्षी व सुग्रीव जैसे वनजीवी पशु सब राम के प्रिय है इसी तरह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी सबकी है सब उसके अंग है किसी से कोई भेदभाव नही, आगामी चुनावों में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए विजयी बनाये।
बीरापुर बाजार में रावण दहन के साथ रामलीला व मेले का समापन हुआ,मेला आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया इस रामलीला व मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए,इस अवसर पर उपस्थित रहने वालोंमें प्रमुख रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जिला सचिव सन्तोष द्विवेदी,उप सचिव शैलेश सिंह शैलू,लक्ष्मणपुर ब्लाक अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पारश नाथ त्रिपाठी,सदर ब्लॉक अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक किसान प्रकोष्ठ संजय कुमार मिश्र,जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ प्रवीण चतुर्वेदी,योगेश मिश्र (राजा मुन्ना)तथा मीडिया प्रभारी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक विश्वनाथ गंज राहुल चौधरी आदि।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh