Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज पुलिस प्रशासन ने किया रुट डाइवर्जन : लक्ष्मी गणेश की मूर्ति विसर्जन

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज में आज दोपहर तीन बजे पुलिस प्रशासन ने रुट किया डाइवर्जन जिसमें लोग बाईपास मार्ग से आते जाते रहे वहीं साम के चार बजे से लक्ष्मी गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए एकत्रित हुए और डीजे धुन पर भक्ति गीतों में नाचते गाते हुए पुराना चौक से थाना रोड, इलाहाबाद बैंक, नया चौक , होते हुए पुराना चौक अयुब हास्पिटल,खास बाजार, कासिमगंज, ब्लाक, सहाबुद्दीनपुर में मुर्ती विसर्जन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व एस आई व पुरुष/महिला कांस्टेबल के साथ एक पलाटुन पीएसी के पुलिस जगह जगह चक्रमण करते हुए मुर्तियो के साथ चलती रही वहीं कस्बे के हिन्दू मुस्लिम मिलकर शान्ति कमेटी का गठन सात वर्ष पुर्व किया जिसमें गठन यह पास हुआ कि हिन्दू के त्योहारों जगह जगह मुश्लिम वर्ग तैनात रहेगा और मुस्लिम के त्योहारों में जगह जगह हिन्दू तैनात रहेंगे और सभी के त्योहारों को शांति सम्पन्न करायेगे जिसमें मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे और उनके सहयोगी शान्ति कमेटी जगह जगह सहयोग करती रही वहीं समाज सेवी अरविंद गुप्ता भी युवाओं के सहयोग में लगे रहे वहीं युवा कान फोड़ू डीजे का सहाबुद्दीनपुर कम्पटीशन किया जिसमें एक प्रथम दुसरा दुतिय स्थान पर रहे कुल मिलाकर लक्ष्मी गणेश मुर्ती का विसर्जन सहाबुद्दीनपुर पोखरे में सम्पन्न हुआ जिसमें सहाबुद्दीनपुर ग्राम प्रधान तुफैल अहमद ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व इसी पोखरे में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था जिसमें आज सुबह मजदूरों को लगा कर पोखरे की साफ सफाई की गई कुल मिलाकर शान्ति पुर्ण ढंग से प्रतिमा विसर्जन किया गया युवा नाचते गाते समापन कर अपने घरों को प्रस्थान किये


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh