Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जनपद के वोटरों के लिए विशेष सूचना


आजमगढ़ 06 नवंबर-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों पर दिनांक 01 नवंबर 2021 को आलेख्य प्रकाशन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कर दिया गया है। उक्त नामावलियां दिनांक 01 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों के पास प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी । पुनरीक्षण के कार्य अवधि में बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जायेगा । पुनरीक्षण कार्य अवधि के अन्तर्गत दिनांक -07 नवम्बर 2021 (रविवार), 13 नवम्बर 2021 (शनिवार), 21 नवम्बर 2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर , (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथियां रहेगीं ।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि उक्त अवधि के अन्दर अपने बीएलओ के पास एवं पदाभिहित स्थलों पर उपलब्ध फोटोयुक्त मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण कर आश्वस्त हो लें कि आपका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है, यदि आपका अथवा आपके परिवार के किसी पात्र सदस्य का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है अथवा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी प्रविष्टि में कोई संशोधन अपेक्षित है तो निर्वाचक नामावली में नया नाम पंजीकृत करने हेतु प्रारूप-6,निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने हेतु प्रारूप-7,निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि को संशोधित करने हेतु प्रारूप-8,एक ही विधान सभा क्षेत्र में मतदेय स्थल परिवर्तन हेतु प्रारूप-8क तथा प्रवासी नागरिक हेतु प्रारूप 6क फॉर्म भरकर बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी के पास, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें अथवा आयोग के NVSP.in Portal पर अथवा Voter Helpline App डाउनलोड कर आनलाइन आवेदन करें।
उपरोक्त सभी फार्म बीएलओ के पास, पदाभिहित स्थल पर मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है।

----------जि0सू0का0:आजमगढ़:06/11/2021----------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh