Latest News / ताज़ातरीन खबरें
बाइक और साईकल की टक्कर में साईकल सवार की मौत,परिवार में मातम
Nov 6, 2020
4 years ago
10.5K
बिलरियागंज/ आज़मगढ़ सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी गावँ निवासी अखिलेश कुमार गोंड़ पुत्र स्वामीनाथ गोंड़ उम्र 28 वर्ष की 28 अक्टूबर को चुनहवा बाजार से साइकिल से वापस लगभग साढ़े छः बजे बिलरियागंज-जीयनपुर मार्ग पर मालटारी गांव के पहले जाने वाले पुराने पुल के पास लिंक रोड पर शाम लगभग 6:30 बजे साइकिल से गावँ के सड़क पर चढ़ते समय जीयनपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवारों ने टक्कर मार दी थी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे शिर में काफी चोट आई थी। जिनका इलाज जनपद के वेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था कि हालत गमम्भीर होने पर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। जहाँ घायल का इलाज वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां 4 नवम्बर की शाम लगभग 6:30 बजे वाराणसी में निधन हो गया।















































































Leave a comment