Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुम्बई फर्नीचर मार्ट का उद्घाटन

आज़मगढ़ संजरपुर बाज़ार में मुंबई फर्नीचर मार्ट का शुभ उद्घाटन संजरपुर बाजार में शुक्रवार को हाजी इखलाख व मोहम्मदअरकम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
जिसमें इस व्यापार से जुड़े हुए क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिसमें फर्नीचर के साथ साथ साथ चेयर, कुर्सी, सोफा अलमीरा डाइनिंग टेबल,पंखा,वारसिंग मशीन और बहुत सारे घरेलू उपकरण जो घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं यहां पर उपलब्ध होगा
ट्रस्टेड ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अहमद रज़ा ने बताया कि मेरा सारा कारोबार अन्य स्टेट में है जैसे मुंबई लेकिन हमारा गृह जनपद आजमगढ़ है हमारी यह ख्वाहिश थी कि मैं अपने गृह जनपद में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करु इसी संदर्भ में मैंने बॉम्बे अलमीरा नाम की एक कंपनी खोली जो बिंद्रा बाजार में है और आने वाले समय में क्षेत्र के हर कोने कोने में की जाएगी
इस मौके पर रहमतुल्लाह संजरी,मो आसिफ,तिफलु रहमान,मो आरिफ,नूरुद्दीन उर्फ छोटक,अतीक सना मोटर समेत काफी लोग मौजूद रहे.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh