Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महाप्रबंधक एवं मुख्य गन्ना अधिकारी ने किया गन्ना केंद्रों का औचक निरीक्षण : अतरौलिया

अतरौलिया,महाप्रबंधक एवं मुख्य गन्ना अधिकारी ने किया गन्ना केंद्रों का औचक निरीक्षण। सठियांव चीनी मिल के महाप्रबंधक डी पी सिंह एवं मुख्य गन्ना अधिकारी डॉक्टर विनय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के अतरैठ, अतरौलिया, बुढ़नपुर, मदियापार, आदि गन्ना केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मौजूद किसानों से उनकी समस्या को जाने महाप्रबंधक ने बताया कि चार पांच दिनों से चीनी मिल प्रयाप्त गन्ना नही मिलने के कारण मिल बार-बार रोकी जा रही है।इसलिए आज स्थलीय निरीक्षण कर एवं किसानों से मिलकर अवशेष गन्ना के विषय में जानकारी प्राप्त की गई है। किसानों को जागरूक किया गया है कि चीनी मिल को आपूर्ति करने वाले गन्ने को अपने नजदीकी गन्ना केंद्रों पर भेज दे क्योकि इस पेराई वर्ष के लिए शीघ्र ही चीनी मिल बंद कर दी जाएगी। जिस भी किसान के पास चीनी मिल के आपूर्ति हेतु गन्ना है वह एक-दो दिन के अंदर अपने नजदीकी गन्ना क्रय केंद्रों पर आपूर्ति कर दें। इस समय चीनी मिल के सारे गन्ना क्रय केंद्र पर मुक्त खरीद की जा रही है ।मुख्य गन्ना अधिकारी ने मौजूद किसानों से कहा कि जिस भी किसान के पास अगेती प्रजाति की गन्ना है वह उसे बीज के लिए सुरक्षित रखें जिससे गन्ना बुवाई में नजदीकी किसानों को उस बीज को चीनी मिल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा एवं उस किसान द्वारा बीज के लिए आपूर्ति किए गए गन्ने को किसान के बेसिक कोटा में भी जोड़ दिया जाएगा ।इस मौके पर कई किसान भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh