Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने समाधन दिवस पर उठाए विशेष कदम : अम्बेडकरनगर

अंबेडकर नगर 17 फरवरी 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आए हुए समस्त फरियादियों की शिकायतें प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से देखा और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने -अपने विभागों से संबंधित शिकायतों का अपने स्तर से पारदर्शी ढंग से समय बद्ध निस्तारित करें ।जिससे इन फरियादियों को संपूर्ण समाधान दिवस पर बार-बार शिकायती प्रार्थना पत्रों को लेकर चक्कर न काटना पड़े। इस अवसर पर पति राम निवासी बसिरहा ने अपने शिकायत पत्र में अवगत कराया कि गाटा संख्या 390/0. 1010 हेक्टेयर खाता संख्या 0.128 खतौनी संक्रमणीय भूमि खतौनी दर्ज है ।परंतु राजस्व अभिलेख खसरा खतौनी में प्रार्थी का नाम दर्ज नहीं किया गया है ।जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्वअधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिए। जानकी देवी मीरानपुर अकबरपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने डूडा को पात्रता की जांच कर आवास आवंटित हेतु निर्देशित किए।कल्पनाथ ग्राम मिर्जापुर ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत पत्र से अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत एक किस्त का भुगतान हुआ था। परंतु अब खाते में पैसा आना बंद हो गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को जांच उपरांत आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रामकृपाल वर्मा ग्राम जमुनीपुर द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि चक मार्ग पर अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को मौके पर जाकर कार्यवाही करने को निर्देश दिए ।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व दिवसों में आए हुए शिकायती पत्रों के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन किए ।अवलोकन के उपरांत उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन के मंशा अनुसार विगत 7 दिवसों के अंदर हर हाल में निस्तारण करते हुए समस्त ब्यौरा रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करेंगे।शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि आई जी आर एस से संबंधित प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए समय के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 184 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 98 -राजस्व ,34 -पुलिस तथा 52 अन्य शिकायती प्रार्थना पत्र थे। तीन शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष181 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी अकबरपुर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
      तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 107 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें 68 -राजस्व ,22-पुलिस तथा 17 अन्य शिकायती प्रार्थना पत्र थे। 9 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 98शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समझ 89शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 05 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 84शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 36 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 31 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए । तहसील भीटी के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।जिसमें से 30 -राजस्व ,10- पुलिस तथा 17 अन्य शिकायती प्रार्थना पत्र थे। 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 52शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh