Latest News / ताज़ातरीन खबरें

समाजसेवी नेता ने लॉकडाउन मे निशब्द व आस्था के प्रतीक बंदरों को कराया भोजन, पिछले कई दिनों से कर रहे बंदरों की सेवा

 महराजगंज आजमगढ़ - युवा समाजसेवी नेता पंडित रिशु प्रताप मिश्र ने लॉकडाउन मे निशब्द व आस्था के प्रतीक बंदरों को कराया भोजन, पिछले कई दिनों से कर रहे बंदरों की सेवा |जहाँ वैश्विक महामारी से सरकार व समाज के माथे पर बल पड़ गया है, जिसके चलते पिछले कई दिनों से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है |जिसके कारण पूजा स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा है, जिसकी वजह से प्रसाद पर निर्भर रहने वाली निशब्द व हिंदू धर्म में आस्था के प्रतीक बंदरों की हालत दयनीय हो गई है| महाराजगंज मे स्थित पुरातन भैरव बाबा मंदिर प्रांगण में बहुतायत बंदरों की संख्या देखने को मिलती है| परंतु लॉकडाउन के चलते खाने के अभाव में उनका पलायन देखने को मिल रहा है |बंदरों के पलायन और उनकी दशा को सुधारने के लिए रिशू भैया यूथ ब्रिगेड के नाम से कुछ युवाओं ने पिछले कई दिनों से भोजन की व्यवस्था में लगे हुए है |इस यूथ ब्रिगेड के संरक्षक पंडित रिशू प्रताप मिश्र ने अपने पॉकेट खर्च से थोड़ा- पैसे निकालकर बंदरों को भोजन करा रहे हैं|खुद पंडित रिशू प्रताप मिश्र ने बताया कि मैं और मेरे साथी निशब्द जानवरों और गरीबों की सेवा के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं | हमारा कोई संगठन नहीं है | हम एक विचार और सहयोग की भावना से अपने खर्चे से कुछ पैसे निकाल कर सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी अपनी क्षमता के अनुसार निस्वार्थ भाव से सेवा करने का लक्ष्य रखा है| इस अभियान में विवेक मिश्र प्रदीप अभिनव लकी कमलेश कुमार ओक्षा आज़ाद यादव मनीष यादव शशांक मिश्र वरुण मिश्र आदि सहयोगी साथी मौजूद थे |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh