Latest News / ताज़ातरीन खबरें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गये लोगों/प्रतिभागियों के लिए सख्त निर्देश...: आज़मगढ़ जिलाधिकारी

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना का कार्य दिनॉक 02 मई 2021 से प्रारम्भ होकर दिनॉक 03 मई 2021 को सम्पन्न कराया जा चुका है तथा सभी परिणाम भी घोषित किये जा चुके हैं। वर्तमान में जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही है। कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती हुयी संख्या के दृष्टिगत जनपद में सम्पन्न कराये गये त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना के दौरान समस्त चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता द्वारा मतगणना कार्य में प्रतिभाग किये जाने तथा भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के सम्पर्क में आने के दृष्टिगत उनके कोविड-19 वायरस जनित बीमारी से संक्रमित होने की प्रबल सम्भावना है, जिसके कारण संक्रमण समाज के अन्य व्यक्तियों में भी फैल सकता है।
ऐसी दशा में जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 के संक्रमण को प्रसार को रोकने के प्रत्याशीगण एवं उनके अभिकर्ताओं से अपील किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता दिनॉक 09 मई 2021 तक होम आइसोलेशन में रहें। इस दौरान उन्हें होम आइसोलेशन के समस्त प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति में भी कोविड-19 के लक्षण परिलक्षित हों तो उन्हें तत्काल उनके क्षेत्र से सम्बंधित निगरानी समिति के माध्यम से अथवा स्वयं, प्रभारी चिकित्साधिकारी अथवा सम्बंथित उप जिलाधिकारी अथवा तहसील स्तर पर स्थापित कोविड कमाण्ड/कण्ट्रोल रूम अथवा जनपद स्तर पर स्थापित इण्टीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के नम्बरों पर सूचित करें, ताकि उनकी कोविड जॉच कराते हुये संक्रमण की पुष्टि होने पर उचित निदान प्रारम्भ किया जा सके। उक्त सुझावों पर अमल अवश्य करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh