Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोविड-19 से संक्रमित गम्भीर अवस्था के रोगियों में औषधि इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. हेतु मरीज की पात्रता का किया निर्धारण ...

आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित गम्भीर अवस्था के रोगियों में औषधि इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. हेतु मरीज की पात्रता का निर्धारण किया गया हैl उपरोक्त पात्रता के आधार पर जनपद आजमगढ़ में ऐसे कोविड 19 के गम्भीर रोगियों जिनको इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, उनको इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय कण्ट्रोल रूम में हेल्प लाइन नम्बर 7307416120 को क्रियाशील कर दिया गया है। जिस मरीज को इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, वह स्वयं अथवा उनके अविभावक द्वारा उक्त हेल्प लाइन नम्बर पर प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सम्पर्क स्थापित करेंगे एवं अपनी कोविड-19 से सम्बन्धित वांछित रिपोर्ट व्हाट्सअप नम्बर 7307416120 पर उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने कहा कि इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मिलीग्राम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन सीएमएसडी स्टोर (ट्रामा सेंटर के बगल) सदर अस्पताल हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक उपलब्ध होगाl मरीज द्वारा हेल्प लाइन नम्बर पर इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की मांग किये जाने के पश्चात कण्ट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित चिकित्सक (जिन्होनें इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की सलाह दी है) से भी वार्ता करना अनिवार्य होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh