Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Covid 19 से जागरूक करने हेतु आयोजित की गई ऑनलाइन संगोष्ठी

सुल्तानपुर : Covid 19 से जागरूक करने हेतु आयोजित की गई ऑनलाइन संगोष्ठी,महामारी से आज पूरा देश परेशान है वहीं जहां इंसान सभी समस्याओं से निपटने में सक्षम है आज किन्ही कारणों से भयभीत है भय लगने के कारण होते है और भय अपने आप में एक सबसे बड़ी बीमारी है और साथ में लापरवाही भी है, Covid 19 से संबंधित सभी सच और झूठ को जानने और समझने के लिए तथा इन्हीं सभी घर्षणों को देखते हुए,सौहार्द बरनवाल पूर्व स्वयंसवेक राष्ट्रीय सेवा योजना ने ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित किया।
जिसमें बतौर वक्ता रांची ब्लड कनेक्ट से एक्सपर्ट आशीष मिश्रा तथा सुल्तानपुर से शिव दयाल ओझा रहे।
संरक्षक की भूमिका में उपस्थित डा एस बी सिंह एनएसएस के नोडल अधिकारी सुल्तानपुर ने कहा कि भारत की सबसे ज्यादा आबादी वाला युवा वर्ग यदि स्वयं को जागरूक कर ले तो यह भारत के लिए सबसे अधिक सौभाग्य की बात होगी।
आशीष और शिव दयाल ने बताया कि किन्हीं भी दवाओं को लेने से पहले उसे भलीभांति विशेषज्ञ से सलाह लें लेनी चाहिए,
उपरोक्त संगोष्ठी में उत्कर्ष, रूमा, सुमित, मोहित रोहित आदि 50 से भी अधिक संख्या में लोग जुड़े और अपने अपने प्रश्नों का उत्तर समझने का प्रयास किए,
इसी क्रम में आयोजक सौहार्द बरनवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh