अहरौला के आरओ लगातार चल रहे फ्लाप, समय के हिसाब से नही हो रहे काम,मीडिया को भी नही दे रहे जानकारी
अहरौला।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सही ढंग से संपादित कराने के लिए ब्लाकों पर एआरओ को तैनात किया गया है लेकिन अहरौला ब्लाक मे तैनात एआरओ सुधाकर सिंह से नामांक के दोनों दिन मीडिया के लोग संख्या के लिए संपर्क करते रहे लेकिन इनके आकड़े रात दश बजे तक दुरूस्त नही मिले।इसी प्रकार नामांकन पत्रों की जांच के दुसरे व अंतिम दिन लगातार एआरओ से संपर्क करने कि कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन ही नही उठा रात साढे आठ बजे तक इनसे संपर्क करने कि कोशिश बेकार रही।रविवार को चुनाव चिन्ह लेने प्रत्याशी दोपहर से ही पहुंचने लगे तीन बजे से चिन्ह आवंटन के लिए माईक से एनाउंसमेंट किया गया लेकिन बार बार समय मे परिवर्तन होता रहा जिससे प्रत्याशी और समर्थकों ने आरओ को जिम्मेदार ठहराया और भारी भीङ ब्लाक के गेट पर जमा होने लगी आनन-फानन मे सवा चार बजे चुनाव चिन्ह के वितरण की घोषणा हुई। ऐसा ही शिथिलता मतगणना मे भी रही तो चीजों को संभालने मुश्किल हो जायेगा।
Leave a comment