Education world / शिक्षा जगत

लर्निंग बाय डूइंग कार्यशाला का खंड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ


पूर्वांचल। आजमगढ़ जनपद के फूलपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सदरपुर कैथौली पर लर्निंग बाय डूइंग कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव एवं ग्राम प्रधान शीला राजभर के हाथों फीता काटकर किया गया। लर्निंग बाय डूइंग कार्यशाला में चार विभाग के अंतर्गत बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग, उर्जा एवं पर्यावरण विभाग, कृषि एवं बागवानी तथा गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बच्चों को सिखाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय सदरपुर कैथोली में लर्निंग बाय डूइंग

कार्यक्रम के लिए लैब स्थापित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी सीख सकें। विशेष रूप से विज्ञान के प्रयोगों और नई तकनीकों को इस तरह सिखाया जाएगा कि वह ज्ञान बच्चों के दिमाग में लंबे समय तक बना रहे।

   इस मौके पर एनपीआरसी, प्रधानाध्यापक सूबेदार यादव, सहायक अध्यापक कमर हसन, शंकर, इंद्र कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, तिलकधारी, निधि सिंह, अनीता यादव, नूतन, रीना मौर्य व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh