Accidental News / दुर्घटना की खबरें

सरकारी चावल से लदा ट्रक पलटा, प्रेसर स्टीयरिंग फंसने से हुआ हादसा, ट्रक चालक और खलासी सुरक्षित


आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह मछली मार्केट के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया। चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक और खलासी सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे चक्रपानपुर से सरकारी चावल लेकर काखभार जा रहा ट्रक (440 बोरी चावल लदा) मछली मार्केट पुलिया के पास पहुंचा। चालक राम जनम ने बताया कि अचानक प्रेसर स्टीयरिंग फंसने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया की रेलिंग तोड़कर नाले में जा गिरा। हादसे में रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद जीयनपुर कस्बे में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक के सड़क पर पलटने से भारी जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस प्रशासन ट्रक को हटाने के प्रयास में जुटा रहा, लेकिन घंटों तक आवागमन बाधित रहा। हादसे में किसी के हताहत न होने से प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh