नगरपालिका बिलरियागंज और नगर पंचायत महाराजगंज का संयुक्त रूप से लोकार्पण ,शिलान्यास और सुंदरीकरण
बिलरियागंज। गोपालपुर विधानसभा के इस्माईलपुर गोरिया बाजार में नगरपालिका बिलरियागंज और नगर पंचायत महाराजगंज का संयुक्त रूप से लोकार्पण ,शिलान्यास और सुंदरीकरण का कार्यक्रम सोमवार को किया गया। जिसमें नगर पालिका और नगर पंचायत की 102 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं नगर बिकास मंत्री ए के शर्मा का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ ने बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा की इस समय भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस चल रहा है । जिसको लेकर यह कार्यक्रम किया गया है। आज यहा मैंने 102 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण किया जो अब तक किसी सरकार ने नही किया। इस लिये गोपालपुर के लोग भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करे। हमारी सरकार सबका साथ, सबका बिकास को लेकर आगे बढ़ रही है। पहले की सरकारो में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी जबकि हमारी सरकार में 18 धण्टे बिजली मिल रही है। पिछले वर्ष गर्मी में पुरे जनपद में 108 ट्रांसफार्मर की क्षमता में बृद्धि की गई। और आगे भी हमारी योजनाये लागू की जायेगी। इस मौके पर गोपालपुर बिधानसभा भाजपा नेता सतेन्द्र राय ,जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ,मण्डल अध्यक्ष दीपक मिश्र,रूद्र प्रकाश राय, रविन्द्र नाथ सिंह, हरिकेश मिश्र, रजनीश राय ,चेयरमैन श्वेता जायसवाल,वीरेंद्र विश्वकर्मा, नमित पाण्डेय, ईओ प्रदीप शुक्ल , अमरीश दुबे सहित हजारो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र तिवारी ने किया।
Leave a comment