मार्टिनगंज में पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, पत्रकारों को मिला प्रशस्ति पत्र
दीदारगंज - आजमगढ़।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई मार्टिनगंज द्वारा बुधवार को ब्लॉक सभागार मार्टींनगंज में पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह एवं आयोजन किया गया, जिसमें तहसील एवं जनपद से आए पत्रकारों का माल्यार्पण, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मार्टिनगंज सौरभ सिंह बीनू व एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पत्रकारों का माल्यार्पण सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर किया गया, और पत्रकारों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सौरभ सिंह बीनू ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, और समाज के दबे कुचले लोगों की बात को शासन प्रशासन तक बिना किसी मानदेय के पहुंचाने का कार्य करती है, जो बहुत ही सराहनीय है। ऐसे परिवेश में पत्रकारों का जो आज सम्मान किया गया है, उससे पत्रकार भाइयों को ऊर्जा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि संजय कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार आचार संहिता में रहकर ही पत्रकारिता करें, पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है, जो गरीबों मजलूमों की आवाज को उठाने का कार्य करता है जो बहुत ही सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से पत्रकार साथी बरसात, धूप, गर्मी, आदि मौसम में बिना किसी मानदेय के समाचार संकलन करते हैं, ऐसे में उनका सम्मान होना बहुत ही आवश्यक है, जिसके क्रम में आज तहसील इकाई मार्टिनगंज द्वारा उनका सम्मान किया गया। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हित में विगत 24 वर्षों से कार्य करता चल रहा है, और उसका उद्देश्य पत्रकारों के मान सम्मान की सुरक्षा करना है। इस मौके पर थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष मार्टिनगंज बिंद्रेश यादव, सलीम, छविराम यादव, दिलीप यादव, जगदम्बा सिंह, रिंकल सिंह, पप्पू, एवं पत्रकार डॉ रामसुंदर, मनोज कुमार बौद्ध, प्रवीण यादव, मुकेश कुमार, अजय अनंत चौधरी, प्रवीण यादव, लालमन यादव, संदीप विश्वकर्मा, विवेक कुमार, अशोक अस्थाना, राहुल मौर्य, सरफराज पठान, अंबरीश गुप्ता, अरविंद प्रजापति, विपिन कुमार, मोहम्मद सैफ एवं एआरपी कृष्ण कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
अंत में मार्टिनगंज तहसील अध्यक्ष इजा. संदीप कुमार यादव ने आए हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का आभार प्रकट किया।
Leave a comment