Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अम्बारी शाहपुर के लोगो ने रास्ता के लिए डीआरएम को सौपा ज्ञापन

रेल संरक्षा आयुक्त और  डीआरएम की मौजूदगी में हुआ स्पीड ट्रायल


अम्बारी ( आजमगढ़ ) ।  शाहगंज से खोरासन रोड रेलवे स्टेशन  तक रेलखंड के विस्तारीकरण होने के बाद  रेल संरक्षा आयुक्त प्रण जी सक्सेना और डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव  के 
 देखरेख में गति से गति का स्पीड ट्रायल किया गया । इस दौरान दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों ने रास्ता की मांग को लेकर डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया । 

 शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे रेल खंड शाहगंज से  खोरासन रोड रेलवे स्टेशन तक दूरी 21 •6 किलोमीटर पूरी गति से गति का स्पीड ट्रायल रेल संरक्षा अधिकारी पूर्वोत्तर परिमंडल प्रण जी सक्सेना और डीआरएम विनीत श्रीवास्तव के देखरेख किया गया । अम्बारी स्थित दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की रेल वैन काफी देर तक रुका रहा । जब अम्बारी शाहपुर के ग्रामीणों को पता चला कि डीआरएम आये है तो गांव के लोगो ने पहुचकर डीआरएम विनीत श्रीवास्तव को ज्ञापन देते हुए आने जाने के लिए रास्ता की मांग किया ।  प्रधान अमित जायसवाल , दिलीप ,अखिलेश , दीप चंद ,सुबास चंद ,दयाशंकर ,ओमप्रकाश ,नवीन कुमार ,राम आधार,मोहन ,शकील अहमद , आदि  का कहना है कि काफी दिनों से रेलवे के बगल की जमीन से हम लोग आते जाते थे । रेल विस्तारीकरण के दौरान रास्ता बंद कर दिया । जिससे हम लोगो ,स्कूली बच्चों ,इमरजेंसी में अस्पताल या कोई आपदाग्रस्त होने पर आने जाने काफी दिक्कत होती है । रास्ता बंद होने हम सभी ग्राम वासी परेशान ।ग्रामीणों ने ज्ञापन  देकर रास्ते की मांग डीआरएम से किया । 
   इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण गोरखपुर अभय कुमार गुप्ता ,मुख्य इंजीनियर प्रथम आशुतोष कुमार मिश्रा आदि लोग रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh