Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्व चेयरमैन को बंधक बनाकर कीचड़ से नहलाया, गुड्डू खान के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, वीडियो वायरल


महाराजगंज। पूर्वी यूपी के महाराजगंज में मंगलवार को महिलाओं ने पूर्व चेयरमैन को बंधक बनाकर कीचड़ से नहलाया है। यह सब भगवान इंद्र को खुश करने के लिए किया गया। माना जाता है कि इंद्र देव बारिश के देवता हैं। वह खुश होते हैं तो बारिश होती है। भले ही मानसून का मौसम करीब करीब जा चुका है लेकिन गर्मी से परेशान महिलाओं ने फिर से बारिश के लिए यह टोटका आजमाया है। महिलाओं का मानना है कि कस्बे या गांव के प्रमुख व्यक्ति को कीचड़ से नहलाने पर इंद्रदेव खुश होकर बारिश करते हैं

 इसी के तहत नौतनवा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने उन्हें बंधक बनाकर कीचड़ से नहलाया।


मौसम विभाग की मानें तो बारिश का मौसम आखरी पड़ाव पर है, फिर भी बारिश ना होने की वजह से जहां लोग गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं किसानों की फसल की बर्बाद हो रही है। हालात तो ऐसे हो गए हैं कि अब नलों के पानी भी सूखने लगे हैं। लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं कि यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर इसी टोटका को आजमाने महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं। महिलाओं ने पूर्व में प्रचलित प्रथा को अपनाते हुए उनको कीचड़ से नहलाया। 

पूर्व चेयरमैन ने कहा कि वे महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं और परमपिता परमेश्वर से यह दुआ मांगता हैं कि नगर की महिलाओं की मुराद पूरी करें। बारिश हो, जिससे लोगों को गर्मी से राहत व खेती का काम आसान हो सके। इस दौरान किसमती देवी, जलीबुन निशा, गुजराती देवी, शांति देवी, नेमा देवी, सुदामा देवी, कमलावती देवी, शकुंतला देवी, साधना देवी, नूरजहां, माया देवी, सुंदरी देवी, सुनीता रानी, अकालबुन निशा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh