शिक्षकों को सम्मानित कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया शिक्षक दिवस
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में वृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जहां भारत रत्न रहे शिक्षाविद व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माला-फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया वहीं केक काटकर जन्मदिवस का उत्सव मनाया गया।
किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल गालिबपुर मुहम्मदाबाद गोहना, बीएसआरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रामनगर मोड़ ख़ालिसा, अर्जुन डिग्री कॉलेज वलीदपुर, एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कॉलेज सुरहुरपुर, बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज करहां, एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा, हरिपालजी स्मारक पीजी व फॉर्मेसी कॉलेज दरौरा व आरएएफ महिला पीजी कॉलेज शमशाबाद में विशेष आयोजन हुये। किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल गालिबपुर में टाऊन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधनाचार्य व ख्यातिप्राप्त प्रवक्ता हरिश्चंद्र दूबे संग चेयरमैन डॉक्टर प्रवीण कुमार मद्धेशिया व डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका गुप्ता ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त संस्थानों के प्रबंधकगण प्रवीण कुमार राय, प्रमोद कुमार यादव, अशीत कुमार पाठक एडवोकेट, चंद्रशेखर मौर्य, मोहम्मद आरिफ खां, इन्द्रदेव सिंह, रविभूषण प्रताप सिंह व रामाश्रय सिंह ने विद्यर्थियों व स्टाफ संग मिलकर केक काटकर उत्सव मनाया एवं अपने शिक्षकों को विविध सामग्रियों के साथ सम्मानित किया।
परिषदीय विद्यालय सुल्तानीपुर, गोकुलपुरा, शमशाबाद, माहपुर, करहां, मालव, नगरीपार, सौसरवां, सुरहुरपुर, देवरिया, जूड़नपुर आदि स्थानों पर श्रद्धापूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों, प्रतिष्ठित नागरिकों व अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र व माला-फूल प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक व प्रभारीगण ब्रह्मानंद सिंह, शिवशंकर राम, परमानंद मौर्य, प्रेमशंकर तिवारी, धनंजय सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, विमला सिंह, कमला प्रसाद, प्रतिमा राय, शशिभूषण राय आदि ने बच्चों संग मिलकर शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया।
इस अवसर पर डॉक्टर मोनिका गुप्ता, कुश कुमार सिंह, रजनीश राय, रामभवन यादव, चंदन उपाध्याय, कुसुम राय, इंद्रजीत मौर्य, सद्दाम खां, दानिश खां, अनुभव सिंह, मनोज कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह, विभूति नारायण सिंह, संजय तिवारी, डॉक्टर पंकज सिंह, शाहिद ज़माल, ज्योतींद्र पति पाण्डेय, शगुफ्ता याशमीन, विजयनारायन यादव, दीपनारायण सिंह, गौतम विश्वकर्मा, स्वतंत्र सिंह, शगुफ्ता परवीन सहित दर्जनों अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं सैकडों विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
Leave a comment