Education world / शिक्षा जगत

सूरज तिवारी को मिला कुलाधिपति कांस्य पदक : सुल्तानपुर

कादीपुर ।सूरज तिवारी को मिला कुलाधिपति कांस्य पदक,अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा निवासी रवीन्द्र नाथ तिवारी के पुत्र सूरज तिवारी को सोमवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 35वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कृषि संकाय की स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी 2020 के कुलाधिपति कांस्य पदक महामहिम राज्यपाल महोदया (उत्तर प्रदेश) के हाथों प्राप्त कर उनुरखा गाँव के साथ साथ जनपद सुलतानपुर का सम्मान पुरे प्रदेश में बढ़ाया है।
सूरज तिवारी की इस उपलब्धि पर उनके भाई कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि क्षेत्र के छात्रों को प्रेरणा मिली है और उनुरखा गाँव का नाम पुरे प्रदेश में हुआ है मामा रमेश चन्द्र तिवारी प्रथमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष सुलतानपुर ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की चाचा राजेश कुमार त्रिपाठी भाई हरिश्चन्द्र तिवारी,प्रेमचंद तिवारी,सन्तोष तिवारी, सौरभ तिवारी ने बधाई दी और शोशल मीडिया के माध्यम से डॉ दीपनारायण तिवारी अशोक कुमार तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि उनुरखा गाँव हमेशा आगे रहा है सूरज की उपलब्धि से उनुरखा गाँव का सम्मान बढ़ा है, इस मौके पर शिक्षक आलोक तिवारी, सतीश तिवारी,अमरीश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य पिंकू शुक्ला ने फोन पर बधाई दी।वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी, श्याम नारायण तिवारी,प्रमोद कुमार पाण्डेय,सुरेश तिवारी,पत्रकार दिनेश कुमार तिवारी,जय भगवान तिवारी, अम्बे प्रसाद तिवारी,सतीश यादव, प्रमोद तिवारी,अवनीश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, विजयनारायण तिवारी,सदाचारी तिवारी समेत अन्य ने बधाई दी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh