NEET Exam 2024: नीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस, कहाकि- अगर गड़बड़ी हुई है तो...
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को NEET विवाद पर सुनवाई हुई और टॉप कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि, अगर 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो उससे पूरी तरह और सख्ती से निपटा जाए. इस मामले पर अगली सुनवाई अब आठ जुलाई को होगी. अहम ये है कि एपेक्स कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी याचिकाओं को 8 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिए लिस्ट किया है और वकीलों से कहा गया है कि वो उसी दिन सभी मामलों पर डिबेट कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NEET विवाद पर 11 जून को याचिकाओं पर सुनवाई की थी और कांउंसलिंग प्रोसेस को रोकने से इनकार किया था. इससे पहले केंद्र ने भी सख्ती बरतते हुए प्रस्ताव रखा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। और बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे.
Leave a comment