इश्क ने पार की सरहदें, विदेशी दुल्हन ने थाम लिया भारतीय छोरे का हाथ जाने कैसे शुरू हुई ये.....
कहते हैं कि न प्यार की कोई सीमा नहीं होती है और न ही प्यार किसी बंधन को मानता है। प्यार जाति, संस्कृति, धर्म सबसे ऊपर है।
कहते हैं जब प्यार होता है, तब ना महजब दिखता है, ना कोई सरहद कुछ ऐसा ही किस्सा मध्य प्रदेश में भी हुआ है दरअसल, रशिया की एक युवती इंदौर की बहू बनी है हम बात कर रहे हैं रूस की लीना बैरकोलसेव और इंदौर के एक यंग शेफ ऋषि वर्मा की दोनों की पहली मुलाकात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में फोटो खींचने के दौरान हुई थी फिर दोनों की दोस्ती हो गई धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी बताया जा रहा है कि ऋषि ने वीडियो कॉल पर अलीना को प्रपोज किया जानकारी के मुताबिक अब दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से दिसंबर पर विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं हालांकि कपल ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के ऊपर जबसे हमला किया है, तभी से पूरी दुनिया में यूक्रेन चर्चा का विषय बना हुआ है। रूस की सेना यूक्रेन के कई शहरों में लगातार हमलावर है लेकिन यूक्रेन भी हार मानने को तैयार नहीं है। यूक्रेन के आम नागरिक भी इस युद्ध में भाग ले रहे हैं इसी बीच दोनो कपलो के शादी चर्चा का बिषय बना हुआ है ।।















































































Leave a comment