International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का हो गया ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद होंगे पीएम

काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का गठन हो गया है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के प्रधानमंत्री होंगे. अंतरिम सरकार में सिराज हक्कानी को आंतरिक मामलों का मंत्री बनाया गया है. मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

ऐसा है तालिबानी मंत्रिमंडल
मुल्लाह हसन अखुंद कैबिनेट के हेड होंगे यानी वह तालिबानी सरकार में पीएम का पद संभालेंगे. अब्दुल गनी बरादर उप प्रधानमंत्री होंगे. खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री का पद दिया गया है. अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.शेर अब्बास स्टानिकजई को डिप्टी विदेश मंत्री बनाया गया है. वहीं जबिउल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री की कमान दी गई है.

सरकार में किसे क्या पद मिला?

  • मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद- प्रधानमंत्री
  • मुल्ला अब्दुल गनी बरादर- उप प्रधानमंत्री
  • मुल्ला अब्दुल सलाम हनफी- उप प्रधानमंत्री
  • मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद- रक्षा मंत्री
  • मुल्ला सिराजुद्दीन हक्कानी- आंतरिक मंत्री
  • अमीर खान मोत्ताकी- विदेश मंत्री
  • मुल्ला हिदायतुल्ला- वित्त मंत्री
  • शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर- शिक्षा मंत्री
  • मुल्ला खैरुल्ला खैरख्वा- सूचना और संस्कृति मंत्रालय
  • कारी दीन मोहम्मद हनीफ- अर्थव्यवस्था मंत्रालय
  • मौलवी नूर मोहम्मद साकिब- हज और अवकाफी
  • मौलवी अब्दुल हकीम शरिया- न्याय मंत्री
  • नूरुल्लाह नूरी- सीमा और जनजातीय मामलों के मंत्री
  • यूनुस अखुंदजादा- ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई- उप विदेश मंत्री


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh