International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे
तालिबान ने अब अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड कार्यालय में भी कब्जा जमा लिया, क्रिकेट का भविष्य संकट में
Aug 20, 2021
3 years ago
25.6K
काबुल : खूंखार आतंकी संगठन तालिबान ने अब अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड कार्यालय में भी कब्जा जमा लिया है। सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें तालिबान के आतंकी एके-47 लेकर क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में घुसे हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब उसकी क्रिकेट टीम का भविष्य भी संकट में पड़ गया है। इस टीम ने बहुत ज्यादा मेहनत कर टेस्ट टीम का रुतबा हासिल किया है, लेकिन अब तालिबान के सत्ता में आने से अफगानी क्रिकेट टीम का क्या होगा कोई नहीं जानता।
वैसे अफगान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी का दावा है कि तालिबान से अफगानी क्रिकेटरों और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा तालिबान महिलाओं की आजादी के खिलाफ है और अब अफगानिस्तान में उसकी सत्ता आते ही इस मुल्क की महिला क्रिकेट टीम का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।















































































Leave a comment